सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पूर्व मे अंग्रेजों के गुलाम आज नेताओं की गुलामी से बचने के लिये सभी को जागरूक होना पडेगा यह बात सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पिछडा वर्ग कल्याण के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को राष्ट्रीय माध्यमिक विधालय के परिसर मे क्षेत्र के अर्कवंसी समाज को जागरूक करते हुये कहा कि पूर्व मे देश अंग्रेजों के गुलाम था आज नेताओं की गुलामी से देश गुलाम है आजादी के लिये सभी लोगों को वोट मांगने वाले नेताओं से पहले क्षेत्र के गरीब बच्चों की शिक्षा की बात करे इसके अलावा उत्तर प्रदेश में शराब बंदी होना चाहिए उन्होंने कहा 27 जिलो मे शराब बंदी का बिगुल बजा दिया है उन्होंने बिना नाम लिये भाजपा के प्रधानमंत्री को सामने चुनाव मे उतारने की बात कही कहा अब लडाई के लिये निकला हू समाज के लोगों का साथ चाहिए उन्होंने बताया कि भगवान राम के साथ बानर सेना लडे बानरों को भी कुछ नहीं मिला भगवान ने भी बानरो को न्याय नही दे पाये उन्होंने कहा भाजपा का साथ मंदिर बनाने के लिये नही है मंदिर बनने से गरीबो को कुछ मिलने वाला नहीं है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से खाली पडे शिक्षको के पद पढ़े लिखे लोगो की नियुक्ति करने की बात कही उन्होंने मना कर दिया राजभर ने कहा कि हर एक विधायक को गरीबो के इलाज के लिये 25 लाख रूपया मिलता इसके अलावा अन्य विकास से सम्बंधित रूपया सरकार द्वारा दिया जाता है वह रूपया कहा जाता उन्होंने सबसे पहले समाज के लोगों को संगठन के पदाधिकारियों से परिचय कराया कहा कि तीन साल का समय है समाज से ही विधायक बनाऊंगा कहा नेताओं के बच्चे कांनवेंट स्कूलों मे क से कम्प्यूटर पढ़ते है और हेलिकॉप्टर से सफर करते है वही गरीबो के बच्चे क से कबूतर पढ़ते है और खेत मे जाकर गन्ना छीलते है गरीबो के बच्चे आज भी टाटो पर बैठ कर पढ़ते है उन्होंने कहा प्रधान मंत्री जब तक गरीबो के लोगों को उनका हक नही देते है तब तक प्रधानमंत्री से बात होने वाली नहीं है उन्होंने कहा समाज की लडाई मे मंत्री का पद भी त्याग सकता लेकिन पीछे नही हटूँगा इस मौके गया प्रसाद अरकवंसी सुनील शास्त्री,सुनील अरकवंसी,बलजीत सिंह,पिंटू अरकवंसी,ठाकुर प्रसाद अरकवंसी,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।