क्रिकेट असोसिएशन ऑफ एनसीआर गुड़गांव की ओर से 28 मई को जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन को लेकर ट्रायल लिया जाएगा। ग्वाल पहाड़ी स्थित टेरी ग्राउंड में होने वाला ट्रायल सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य किया गया है। जो खिलाड़ी सर्टिफिकेट लेकर नहीं आएंगे, उन्हें ट्रायल से वंचित होना पड़ेगा।
असोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी ओपी तनेजा ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे तय किया गया है। ट्रायल के लिए आने वाले खिलाड़ियों को सफेद किट में आना होगा। ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों को ट्रायल मैच खेलने होंगे। इन ट्रायल मैचों से खिलाड़ियों का चयन कर अंडर-19 की जिलास्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम हरियाणा क्रिकेट असोसिएशन की ओर से कराए जाने वाले टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। तनेजा ने बताया कि 1 सितंबर 1999 व इसके बाद जन्मे खिलाड़ी ही ट्रायल में शिरकत कर सकते हैं। खिलाड़ियों को उम्र के प्रमाण के तौर पर अपना जन्म प्रमाण पत्र व दसवीं कक्षा की मार्कशीट साथ लानी होंगी, जबकि स्थाई पते के लिए आधार कार्ड लाना होगा। जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं, उसके प्राचार्य से जारी एक सर्टिफिकेट भी साथ लाना होगा, जिसमें एडमिशन नंबर व कक्षा का जिक्र होना जरूरी किया गया है।