28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

अंडर-19 : पाकिस्तान के खिलाफ शुभम गिल का तूफानी शतक, भारत ने बनाए इतने रन

पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शुभम गिल ने नाबाद 102 रनों बेहतरीन पारी खेली। इसकी बदौलत जूनियर टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 272 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जमाए इतने चौके और छक्के

गिल ने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और सात चौके जमाए। गिल के अलावा मनजोत कालरा ने 47, कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41 और हार्विक देसाई ने 20 रन बनाए।
लगातार चौथी पारी में 50 प्लस का स्कोर

शुभम गिल को इस टूर्नामेंट में चौथी बार बल्लेबाजी मिली और वे इनमें चौथी बार 50 के स्कोर के पार जाने में सफल रहे। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया और भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर किया। गिल ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63, जिम्बाब्वे के खिलाफ 90 नाबाद और बांग्लादेश के खिलाफ 86 रन बनाए थे। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली थी।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली जूनियर टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी। कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने पहले विकेट की साझेदारी में 15.3 ओवर में 89 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर रन आउट हुए। इससे पहले भी दो बार भारतीय बल्लेबाज रन आउट होने से बचे थे। 89 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम का स्कोर 166 रन पर पांच विकेट हो गया। यानी टीम ने 77 रन में पांच विकेट गंवा दिए।
शुभम को मिला अनुकूल का साथ

टीम इंडिया एक समय 300 रन की ओर बढ़ती दिख रही और जब 166 रन पर पांच विकेट गिर गए तो 250 रन भी मुश्किल लगने लगे। रेयान पराग दो और अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर आउट हो चुके थे। यहां से शुभम गिल को बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुकूल राय का अच्छा साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट की साझेदारी में 67 रन जोड़े।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें