सीतापुर-अनूप पाण्डेय,जाग्रत मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौलीअंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस को लेकर आज पहल फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष मांडवी मिश्रा और आरुषि तिवारी के द्वारा आज के दिन जन्मी बच्चो और बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में जाकर सीमा पत्नी वीरेंद्र नि0 मुरूवाखेरा की माताओ को सम्मानित किया। वही मांडवी मिश्र ने बताया कि पहल फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि गरीबो और असहायों की मदद करना और वही आरुषि तिवारी ने बताया कि मेरी संस्था कमलापुर में एटीएम रोटी योजना की शुरुआत करेगी। इस अवसर पर अक्षत तिवारी दीपिका,नूपुर, उषा और गुड़िया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।