लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगी सरकार ने दलगत राजनीति से उपर उठते हुए सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को बुलाने का फैसला लिया है. प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती और पूर्व राज्यपाल भी शामिल हैं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र और प्रदेश के कई मंत्री शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय कर रहा है और रमाबाई स्थल स्थित आयोजन स्थल की तैयारियों का जिम्मा लखनऊ जिला प्रशासन को दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष मंत्रालय को निर्देश दिया है कि योग दिवस के इस आयोजन में प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व राज्यपालों, पूर्व विधानसभा अध्यक्षों और प्रदेश की विपक्षी पाटर्यिों के प्रमुख नेताओं को बुलाया जाए.
आयुष मंत्रालय ने योग दिवस पर जिन वरिष्ठ नेताओं की सूची बनाई है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ,अखिलेश यादव, मायावती, राजनाथ सिंह, नारायण दत्त तिवारी और कल्याण सिंह को शामिल किया गया है. इसी तरह प्रदेश के पूर्व राज्यपालों और पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है.
योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बुलाए गए मेहमानों की सूची में दलगत राजनीति से उपर उठते हुए विपक्षी पाटर्यिों के सभी नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है . इसके अलावा लखनऊ शहर के दूसरे विशिष्ट नागरिकों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है.
लखनऊ के जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन कल तक सभी वरिष्ठ नेताओं और विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण भेज देगा .उन्होंने बताया कि योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षाबल और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है.