28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

अंतर जनपदीय दो बाइक चोर चढे पुलिस के हत्थे ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय. अरुण शर्मा

सीतापुर के पिसावां पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान बुधवार की रात अंतर जनपदीय दो चोरो को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गयी तीन मोटर साइकिल बरामद कर खुलासा किया है थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमे कुतुबनगर चौकी प्रभारी संत कुमार सिंह के साथ एस आई ऋषभ यादव कांस्टेबल राहुल कुमार शोभित शौरभ के साथ दधनामऊ मार्ग पर गस्त व चेकिंग कर रहे थे देर रात एक मोटर साईकिल पर हरदोई की तरफ से एक मोटर साईकिल तेज रफ्तार से आ रही थी पुलिस को देखकर मोटर साईकिल मोडकर चालक भागने लगा मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित हो कर गिर गये पुलिस ने संदिग्ध जानकर पूंछतांछ की तथा कागजात मांगे दोनो लोगों ने कागजात भी नहीं दिखा सके थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों से कडाई से पूंछतांछ की गयी तो दोनो ने बताया कि यह मोटरसाइकिल सीतापुर शहर से चोरी की थी इसके अलावा दो और मोटरसाइकिल अन्य स्थानो से चोरी की है जो झाडियो मे छिपा कर रखी हुई है पकडे गये चोरो की निस्संदेही पर दोनो मोटर साईकिल दधनामऊ मार्ग के किनारे छिपी झाडियों से बरामद कर ली गयी जिसमे बजाज प्लेटिना यू पी 30 डी 7357,हीरो एच एफ डी यू पी 32 बी ए 6373 तथा स्पेलेडर प्लस यू पी 78 वी 5678 है उन्होंने बताया पकडे दोनो चोरो की पहचान हरदोई जिला के बेनी गंज थाना क्षेत्र के निशान पुरवा गांव निवासी रनधीर उर्फ धिन्ना उर्फ छोटू पुत्र रामनाथ तथा इटिहा गांव निवासी रवि पुत्र जगरूप के रूप मे हुई थानाध्यक्ष ने बताया दोनो शातिर चोर है जिन पर शहर कोतवाली मिश्रिख हरदोई के बेनी गंज तथा पिसावां थाना सहित कई चोरी के मुकदमा दर्ज है दोनो पर 411,413,34 की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें