28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

अंबेडकर जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी व फायरिंग,

situtaions are uncontrol in jaunpur stone after attack on ambedkar procession

नई दिल्ली, एजेंसी। जौनपुर जिले के गोरारी गांव में शुक्रवार की शाम अंबेडकर जुलूस को लेकर हुए विवाद में पथराव हो गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई लेकिन हालात और बिगड़ गए। पथराव के बीच डायल 100 के एक सिपाही समेत 12 लोग घायल हो गए।

अराजक तत्वों ने दो गुमटियों को आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालात देख पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक जौनपुर शाहगंज मार्ग पर यातायात रोक दिया। घंटे भर बाद पीएसी पहुंची तो यातायात बहाल हो सका। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। अंबेडकर जयंती पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे गोरारी गांव से डीजे और गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली थी। शोभायात्रा अल्पसंख्यक बस्ती के करीब पहुंची तो बस्ती के लोगों ने आबादी के बीच से जुलूस को जाने से रोक दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

विवाद के बीच ही जुलूस पर पथराव हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। जुलूस में शामिल लोगों ने रानीमऊ तिराहे पर जाम लगा दिया।  सूचना पर सीओ रामभुव यादव और एसओ खेतासराय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा।हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई तो हालात और बिगड़ गए। पथराव पुलिस टीम पर भी होने लगा। जिससे डायल 100 के सिपाही भूपेंद्र सिंह समेत दोनों तरफ से करीब 12 लोग घायल हो गए। एक पक्ष के लोगों ने सड़क पर रखी दो गुमटियों को आग के हवाले कर दिया।

पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात

करीब घंटे भर बाद सर्किल के सभी थानों की फोर्स और पीएसी के साथ एडिशनल एसपी, एडीएम पहुंचे तो स्थिति नियंत्रण में हुई। एसपी अतुल सक्सेना ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पथराव में एस सिपाही समेत पांच लोगों को चोटें आई हैं। आराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें