28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

अकीदत के साथ मनाया गया उर्स  गौस ए आजम


नानपारा (बहराइच) समीर खान NOI मंगलवार को नानपारा में उर्स ग़ौस ए आजम बड़े ही धूम धाम और अकीदत व् मोहब्बत के साथ मनाया गया  इस दौरान नानपारा में स्थित ग्यारहवीं शरीफ कोठी के नाम से प्रसिद्ध गौसिया हाल में कुरान ख्वानी ,नातिया मुशायरा और कव्वाली का प्रोग्राम के साथ ही तक़रीर का आयोजन भी किया गया,और ग़ौस ए पाक के नाम स लंगर भी जारी किया गया,वही गौसिया हाल में मसनवी मजार ए पाक पर पुरे दिन तमाम अकीदतमंदों की और से दुआ और मन्नत मांगने व् पूरी होने  का दौर चलता रहा है, और दरगाहे गौसिया को दुल्हन की तरह सजाया गया  इस मौके पर हाजी इंकलाब अशरफी,मौलाना मोईनुद्दीन कादरी, मौलाना हुसैन रजा आदि मौजूद रहे है,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें