अकीदत मन्दी के साथ ईद-ए-कुर्बा ज़िले में शांति पूर्वक मनाया गया,पुलिस और प्रशासन द्वारा किये गये सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जिले में ईद उल अज़हा का त्यौहार बड़ी ही अक़ीदत मन्दी व मोहब्बत के साथ मनाया गया,इस मौके पर जिले के लाखों मुसलमानो ने मुख्तलिफ ईदगाहों व मसाज़िदों मे दो रकात नमाज़ ईद उल अज़हा वाजिब अदा कर खुदा की बारगाह मे मुल्क व मिल्लत के साथ साथ सूबे की हमजुहत तरक़्क़ी खुशहाली, अमन अमान व भाई चारगी के लिये दुआये मांगी।
शहर के मरकजी ईदगाह सालार गंज में मौलाना वली उल्ला मजाहिरी की कयादत में हजारों मुसलमानो ने नमाज़ अदा की जबकि ईदगाह दरगाह शरीफ में शाही इमाम अर्शदुल कादरी की इमामत में नमाज़ ए ईदेन अदा की गई।
दरगाह शरीफ ईद गाह में नमाज़ से क़ब्ल शाही इमाम मौलाना अर्शदुल कादरी ने तालीम की अहमियत पर रौशनी डाली और कहा कि तालीम ही तरक़्क़ी की कुंजी है उन्होंने मजहबी तालीम के साथ असरी तालीम को भी हासिल करने पर जोर दिया मरकजी ईद गाह सालार गंज में मौलाना वली उल्लाह मज़ाहिरि ने ईद कुर्बा की अहमियत और उसकी फ़ज़ीलत बयान करते हुए उसकी रवायत पेश की और मेल मोहब्बत भाई चारगी के पैगाम के साथ ही कुर्बानी के मसायल पर रोशनी डाली।इसी तरह शहर की जामा मस्जिद सहित दूसरी सैकड़ों मस्जिदों में भी नमाज़ ईदुल अज़हा अदा की गई।
ईद उल अज़हा के मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से बड़े ही चाक चौबन्द इन्तिजाम किये गये थे ईदगाह व मसाज़िद और शहर के सभी चौराहों में पुलिस के जवान तैनात थे और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे नगर पालिका परिषद की ओर से भी साफ सफाई पर खास ध्यान दिया गया था ईदगाह व मसाज़िद के जाने वाले रास्तों पर चूना कारी कराई गई थी और कई पानी के टैंकर भी खड़े किये गये थे जिससे लोग वजू वगैरा आसानी से कर सकें।
मरकजी ईद गाह सालार गंज में जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव पुलिस कप्तान सभा राज पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद रहकर लोगों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश कर रहे थे इस दौरान उनके साथ पूर्व नगर पालिका परिषद चेयरमैंन हाजी रेहान खां मुतवल्ली ईद गाह इशरत महमूद सपा नेता अब्दुल मन्नान व दूसरे सियासी समाजी लोगों ने भी लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद उल अज़हा की मुबारक बाद पेश की।
दरगाह शरीफ में दरगाह इंतिजामियां कमेटी के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट गिरदावर हाज़ी अज़मत उल्ला मेम्बर बच्चे भारती इंचार्ज मैनेजर सैय्यद हाज़ी अलीमुल हक़ वगैरा ने लोगों से गले मिलकर ईद उल अज़हा की मुबारक बाद दी।