नई दिल्ली, एजेंसी ।भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक बाहुबली देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी अगले साल 26 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर उतरने जा रही हैं। इस दिन उनकी फिल्म भागमती रिलीज़ होगी और ठीक उसी दिन अक्षय कुमार पैडमैन।वैसे ये मुकाबला सीधा तो नहीं है क्योंकि अक्षय कुमार की पैडमैन हिंदी की फिल्म है और अनुष्का की भागमती साउथ की तीन भाषाओं में बन रही है, लेकिन बाहुबली के बाद जिस तरह से इस फिल्म के हर किरदार को दुनिया भर में पहचान मिली है, उसका अगले साल साऊथ के बॉक्स ऑफ़िस पर उसका असर दिख सकता है। तमिल तेलुगु और मलयालम में बन रही फिल्म भागमती को 26 जनवरी 2018 के दिन रिलीज़ करने की घोषणा कर दी गई है। अशोक निर्देशित ये एक पीरियड फिल्म है, जिससे अनुष्का का बड़ा ही रहस्यमय लुक पिछले दिनों जारी किया गए था । एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में ज़ख्म । मानो ख़ुद से ही हथेली पर कील ठोंक दी हो । फिल्म में उन्नी मुकुंदन उनके हीरो हैं।बताते हैं कि भागमती की कहानी भी युद्ध के इतिहास के इर्द-गिर्द है और फिल्म को इसी साल रिलीज़ किये जाने का प्लान था लेकिन बाहुबली2 की रिलीज़ को देखते हुए इरादा बदल लिया गया।
साऊथ की फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का का नाम प्रभास के साथ काफी जोड़ा जाता रहा है। दोनों के दोस्ती के किस्से बाहुबली 2 के बाद से काफ़ी मशहूर रहे हैं ।