28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

अखिलेश आज 7 चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित!

लखनऊ, एजेंसी । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बहराइच में 4, श्रावस्ती में 2 तथा गोंडा में एक चुनावी जनसभा को को संबोधित करेंगे। अखिलेश बहराइच जनपद में बेलहा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बंशीधर बौद्ध के लिए 10:45 बजे मोतीपुर कॉलोनी के पास का मैदान (ब्लाक मिहीपुरवा) में जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र बहराइच एवं मटेरा की संयुक्त सभा में रूआब सइदा तथा यासर शाह के लिए गेंद घर का मैदान में 11:45 बजे वह जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा क्षेत्र पयागपुर से प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के लिए सीएम दोपहर 2:30 बजे जूनियर हाईस्कूल का मैदान में तथा कैसरगंज क्षेत्र से प्रत्याशी रामतेज यादव के लिए दोपहर 3:15 बजे देवलखा का मैदान में चुनावी सभाएं करेंगे।

मुख्यमंत्री 12:50 बजे जनपद श्रावस्ती के भिनगा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इन्द्राणी वर्मा के लिए पुलिस लाइन का बगल का मैदान में और इकौना क्षेत्र से प्रत्याशी मोहम्मद रमजान के लिए 1:45 बजे जगजीत इंटर कालेज का मैदान में सभाएं करेंगे। वहीं अपरान्ह 4:05 बजे विधानसभा क्षेत्र गोंडा से प्रत्याशी सूरज सिंह के लिए सूरज होटल के बगल का मैदान में अखिलेश यादव समाजवादी प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें