28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

अखिलेश का योगी से सवाल, एलिवेटिड रोड में कौन सी है यादव लेन?

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने एक दिन पहले गाजियाबाद में उनके कार्यकाल में बनवाई गई रोड का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उद्घाटन का उद्घाटन करते हैं।
इस दौरान अखिलेश ने परिवारवाद के आरोपों पर अपने जवाब में कहा, ‘वह बताएं कि एलिवेटिड रोड में कौन सी यादव लेन के नाम से बनी है? सरकार लगातार हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है।’ आपको बता दें कि शुक्रवार को यूपी के सीएम ने गाजियाबाद में 10.3 किलोमीटर लंबी देश की सबसे लंबी एलिवेटिड सड़क का उद्घाटन किया था। इसके निर्माण में करीब 1147 करोड़ रुपये की लागत आई है।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो काम समाजवादी पार्टी की सरकार में करवाए गए, उन्हें अब बीजेपी सरकार अपना बता रही है और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है। बीजेपी हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगरा एक्सप्रेस-वे की जांच करवाई लेकिन कोई खामी नहीं निकाल पाए।’ अखिलेश ने यह भी कहा कि कई काम एनओसी न मिलने की वजह से रुके और लखनऊ मेट्रो के काम में भी केंद्र की बीजेपी सरकार और एनजीटी ने रोड़ा अटकाने की कोशिश की।
परिवारवाद के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश के सबसे बड़े एलिवेटिड रोड का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं। उनका दिल कितना छोटा है जो यह कह नहीं पाए यह काम पिछली सरकार में हुआ है, वह कहते हैं कि इसे हमने पूरा करवाया है। हम उनके आरोपों पर मानते हैं कि परिवारवाद की वजह से यहां खड़े हैं लेकिन हमने जनता के सामने कई बार परीक्षा दी है।’
बीजेपी सरकार के फैसलों को लेकर जनता द्वारा उन्हें नकारने की बात भी अखिलेश ने कही। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने अपने किसी काम का उद्घाटन किया हो तो बताएं। सरकार केवल दूसरों को परेशान करने का काम कर रही है और लोगों को बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है। बीजेपी नेता विपक्षियों के पीछे एजेंसियां लगा देते हैं।’
अखिलेश ने इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बचाव किया। रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी बनवाने के दौरान जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में आजम पर मुकदमा चलाने को मंजूरी दी गई है। अखिलेश ने कहा कि आजम को जान-बूझकर फंसाया जा रहा है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी रोजगार नहीं दे पा रही और शिक्षक-शिक्षामित्र लाठियां खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के खिलाफ तैयार है और इन्हें जवाब भी देगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें