लखनऊ, फैसल खान। राजधानी लखनऊ में न्यू एमिटी लौलाई गॉव के बीच तक़रीबन 4.30 बजे स्थानीय लोगो के अनुसार एक चार पहिया कार चालक जो की नशे में गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से एक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और वो एक पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर से स्कूटी चालक और उसकी छोटी बच्ची की मौत हो गयी।
स्थानीय लोगो ने 100 नंबर पर सूचना दी मगर पुलिस वहां 6.23 बजे पहुची, उससे पहले ही स्कूटी चालक और उसकी छोटी सी बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 2 घंटे बाद पहुँची पुलिस भी उस चार पहिया वाहन को पकड़ न सकी। राजधानी में ही 100 नंबर फ्लॉप साबित हो गयी या यूँ कहें कि अखिलेश सरकार जाते ही 100 नंबर भी लापरवाह हो गया।