नई दिल्ली, एजेंसी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को गाजीपुर जिले में 6 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।वह जनसभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
यहां हैं सीएम की जनसभाएं
अखिलेश यादव गाजीपुर जिले में 11:15 बजे सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 12:00 बजे जखनियां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम 12:45 बजे जहूराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:30 बजे जंगीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम 2:15 बजे गाजीपुर सदर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री दोपहर 3:00 बजे जमानियां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी दिग्गज लगा रहे ऐड़ी चोटी का जोर आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है। यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं। वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं। वहीं नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।