उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में 9 अगस्त को हुई अखिलेश यादव की ‘देश बनाओ देश बचाओ’ रैली के जवाब में अब मुलायम सिंह यादव 15 अगस्त को ‘शहीद संदेश यात्रा’ करेंगे. यूपी के इटावा में 15 अगस्त को शहीद संदेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा.
जनसभा को करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. जो शहीद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएगे. इस यात्रा में शिवपाल यादव भी शामिल होंगे. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ मुलायम सिंह यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद
15 अगस्त के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिसके तहत करीब 1 लाख लोगों के जुटने को लेकर तैयारी की जा रही है. मुलायम खेमे ने समाजवादी पार्टी के लोहिया ट्रस्ट पर मंगलवार को अपना कब्जा जमाया, अब अखिलेश यादव से सड़क पर राजनैतिक लड़ाई का आगाज होगा.
पिता पुत्र की ये लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है. ने लोहिया ट्रस्ट पर शिवपाल को कब्जा दे दिया है. जो लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के पास है. इससे ये साफ दिखाई दे रहा है कि इस रैली के जरिए शिवपाल सिंह यादव भी अपनी नींव मजबूत कर रहे हैं. मुलायम के भाई और बेटे हर मुद्दे पर आमने-सामने हैं. ऐसे में बीजेपी के लिय यूपी की राजनीति की राह कहीं ज्यादा आसान है.