28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

अखिलेश की लिस्ट से आउट हुए मुलायम के 79 नाम

लखनऊ, NOI । समाजवादी परिवार में हुए विवाद का असर 208 प्रत्याशियों की सूची पर भी दिखा। सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 79 विधानसभा सीटों पर मुलायम द्वारा घोषित प्रत्याशियों को बदल दिया। बदले गए प्रत्याशियों में 21 मौजूदा विधायक भी हैं। ज्यादातर विधायक ऐसे हैं, जिन्हें मुलायम और शिवपाल का करीबी माना जाता है। परिवार के विवाद में शिवपाल के साथ रहे विधायक आशीष कुमार यादव का भी टिकट काट दिया गया है।

मुलायम-शिवपाल के करीबी नुकसान में
नई लिस्ट में सबसे ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट समाजवादी गढ़ में काटे गए हैं। इटावा के दो मौजूदा विधायक रघुराज शाक्य और भरथना से विधायक सुखदेवी वर्मा का टिकट काटा गया है। मुलायम के रिश्तेदार प्रमोद कुमार गुप्ता को भी मौका नहीं मिला। मुलायम कैंप के सिधौली विधायक रामपाल भी अखिलेश की पसंद नहीं रहे। धनौरा विधायक माइकल चंद्रा का भी टिकट कट गया। अमरोहा के नौगांवा सादात से विधायक अशफाक अली खां को भी टिकट नहीं दिया गया है।

अखिलेश और रामगोपाल के करीबियों को तरजीह
टिकट बंटवारे में अखिलेश और रामगोपाल यादव के करीबियों को तरजीह मिली है। अखिलेश के करीबी अतुल प्रधान को सरधना से और जावेद आब्दी को अमरोहा के नौगांवा सादात से टिकट मिला है। जावेद आब्दी मंच पर शिवपाल यादव द्वारा धक्का दिए जाने को लेकर चर्चा में आए थे। निष्कासित झेल चुके राज्यमंत्री पवन पांडेय को भी अयोध्या से सिंबल मिला है। दिबियापुर से प्रदीप यादव को टिकट दिया गया है। बाराबंकी के रामनगर से अखिलेश ने करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप को टिकट दिया है। मुलायम ने यहां से बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

मुस्लिमों पर सबसे ज्यादा भरोसा

साइकल सिंबल मिलने से पहले मुलायम ने अखिलेश को मुस्लिम विरोधी बताया था। 208 प्रत्याशियों की अपनी सूची में अखिलेश ने यह आरोप गलत साबित करने की कोशिश की है। अखिलेश ने 56 मुसलमान प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में सपा की 403 प्रत्याशियों की सूची में मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है। अभी तक बीएसपी ने सबसे ज्यादा 97 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। 2012 में सपा ने करीब 85 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। मगर इस बार यह संख्या 100 के पार जा सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें