28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

अखिलेश के ‘गधे वाले कमेंट’ पर नाना पाटेकर को आया गुस्सा



बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. वो सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन अब नाना का मुंबई में मन नहीं लगता. न्यूज 18 इंडिया ने खास बातचीत में नाना ने कहा कि अब मुंबई में मेरा मन नहीं लगता, यहां की आबोहवा खराब हो गई है, मैं गांव जाकर खेती बाड़ी करना चाहता हूं.


न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में नाना पाटेकर ने फिल्म से लेकर राजनीति तक हर विषय पर चर्चा की. नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव द्वारा गुजरात के गधों पर किए गए कमेंट पर कहा कि राजनीति में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. इस तरह से अमिताभ को निशाना बनाना ठीक नहीं है.

नाना पाटेकर ने नोटबंदी के सवाल पर कहा कि इससे मुझे तो कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए कि हम जो इनकम टैक्स भरते हैं उसका पैसा कहां जाता है. सरकार जनता के टैक्स के पैसे का क्या करती है. नाना ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुआ कहा कि उन्हें और समय देना चाहिए. मोदीजी पर अभी सवाल क्यूं उठा रहे हैं, अभी तो ढ़ाई साल ही हुए हैं.

नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि क्या वो खुद राजनीति में आना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानता अगर मैं वहां गया तो मेरे बोलने पर पाबंदी लग जाएगी. अन्ना हजारे और केजरीवाल के रिश्ते पर जब नाना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही आप राजनीति में जाते हैं आपके रास्ते बदल जाते हैं. नेताओं से कुछ मांगना नहीं चाहिए, उनसे दूर ही रहें तो बेहतर है.

किसानों के खुदकुशी के मुद्दे पर नाना पाटेकर ने कहा कि उनकी मदद करने की जरूरत है. पूरे देश वासियों को किसानों और जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. आप सिर्फ एक सैनिक की बात क्यूं करते हो, 741 सैनिकों की मौत हुई है, उनके परिवार को दिलासा देना चाहिए. पैसा अहम नहीं है परिवार को लगना चाहिए कि हम और सरकार उनके साथ खड़े हैं.

नाना पाटेकर की फिल्म वेडिंग एनिवर्सरी जल्द ही रिलीज होने वाली है, अपनी फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए नाना ने कहा कि हमारे वक्त पर गजरा देकर शादी की सालगिरह मनाया जाता था. लेकिन आज लोग दूसरों को दिखाने के लिए सालगिरह मनाते हैं, रिश्ते दिखावे के लिए हो गए हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें