दिल्ली । यूपी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार यानी 20 जनवरी को शाम 6:30 बजे होगी. इसी बैठक के लिए लखनऊ गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को वापस दिल्ली बुला लिया गया है. राज बब्बर गठबंधन के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिलने लखनऊ पहुंचे थे. गौरतलब है कि सपा ने आज विधान सभा चुनाव के लिए 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए गए हैं, जिन पर कांग्रेस की नजर थी और पार्टी ने उस पर पिछले चुनावों में जीत भी हासिल की थी।
वहीं समाजवादी पार्टी नेता किरणमय नंदा ने कहा है कि सपा कांग्रेस को 84-89 सीटें दे सकती है. वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल का कहना है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन पर शुक्रवार शाम तक कोई ना कोई फैसला जरूर आएगा और इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही फैसला लेंगे. इस लिहाज से कांग्रेस की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि सपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट से साफ जारी हो रहा है कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर दबाव बना अपनी शर्तों पर गठबंधन के प्रयास में है।