28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

अखिलेश ने कहां भगवा टॉयलेट हिंदुत्व का अपमान



औरैया : यूपी में योगी कि मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. एक और जहा पार्टी के नेता आये दिन अपनी उलजुलूल बयान बाजी से पार्टी कि गरिमा को धुमिल कर रहे है. वही मोदी के रिव्यु टेस्ट में योगी खुद फ़ैल हो गए है. इस सब के बाद रही सही कसर भगवा रंग को लेकर मचे बवाल ने पूरी कर दी है. भगवा पर सियासत में बवाल अब बवंडर बन रहा है. इस पर आक्रामक हो चुकी समाजवादी पार्टी एक मौका भी नहीं छोड़ना चाहती है.

इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को औरैया में फिर भाजपा और योगी का घेराव किया. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ”जो रंग हिंदुत्व का प्रतिक है ,पवित्र माना जाता है उस रंग से टॉयलेट रंग दिए गए , इन्होंने धर्म का अपमान किया है, जो हिंदू धर्म का अपमान करते हों उन्हें किसी धर्म की चिंता नहीं होगी.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में मासूम बच्चे को गोली का शिकार बनाए जाने की घटना को घोर अमानवीय बताते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख की राहत राशि देने की मांग भी की है. अखिलेश इन दिनों योगी को किसान विरोधी सरकार के रूप में भी प्रचारित कर रहे है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें