28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

अखिलेश ने की बैेलेट पेपर से चुनाव की मांग तो बीजेपी ने दिया ये जवाब


लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि यूपी में लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों में मतदान ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव हो। इसको लेकर बीजेपी ने अखिलेश पर निशाना साधा है। ईवीएम का प्रयोग न कराये जाने के अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा अखिलेश यादव उपचुनावों की आहट से घबरा गए हैं। लगातार चुनाव हारने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का आत्मविश्वास बुरी तरह हिल गया है इसलिए अपनी संभावित हार को भांपते हुए पहले से ईवीएम पर रूदन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी की बुरी तरह पराजय के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना अखिलेश यादव का बचकानापन है।

राकेश त्रिपाठी ने कहा अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया से उच्च शिक्षित हैं और अपने कार्यकाल में लैपटाॅप, टैबलेट बांटने के पक्षधर रहे है, भले ही वो जातीय-मजहबी आधार पर बांटते रहे हो, लेकिन टेक्नोफ्रेंडली अखिलेश यादव का ईवीएम पर प्रश्न खड़े करना उनकी खिसियाहट को दिखा रहा है। समाजवादी पार्टी की जातीय-मजहबी राजनीति के दिन अब लद गए हैं। जनता विकास के मसले पर गंभीर है। राकेश त्रिपाठी के मुताबिक, अखिलेश यादव जनता की समस्याओं और समाधान से पूरी तरह कटे हुए है और ऐसे में विधानसभा, निकाय चुनाव और हालिया सम्पन्न विधानसभा उपचुनाव की पराजय से सबक नहीं सीख पर रहे है।

बता दें कि यूपी में गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव होना है। इसको लेकर बीते मंगलवार अखिलेश ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के सम्बंध में जनता के मन में विश्वास होना चाहिए। ईवीएम के बारे में तमाम शंकाए हैं, अतः अब बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में स्वस्थ परम्पराओं और विश्वसनीय तथा पारदर्शी व्यवस्था से ही जनता का भरोसा अर्जित होता है, ईवीएम मशीनों से जनता का विश्वास खण्डित हुआ है। चुनावों में कई जगह ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आती रही है। इसके लिए वह जनवरी के दूसरे सप्ताह में विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें