लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ईदगाह पर न पहुँचने पर निशाना साधा है. उन्होंने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी और सवाल उठाया कि हमेशा ईद के मौके पर ईदगाह पर प्रदेश के सीएम और गवर्नर पहुँचते हैं.
लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं आए. गौरतलब है कि अखिलेश यादव इन दिनों बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूकते. चाहे फिर वो शहीद सैनिक के घर पहुँचने का मामला हो या फिर ईद का.
बता दें कि ईदगाह पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और गवर्नर राम नाईक पहुंचे थे. वहीँ सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही ईद की बधाई दे दी थी. हालाँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार कई सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया. इसे लेकर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं.