लखनऊ , NOI । समाजवादी पार्टी में सबकुछ सही हाेते नहीं दिख रहा है। अब अखिलेश के खिलाफ लामबंदी शुरू हाे गई है। समाजवादी पार्टी में कभी ऊंची पहुंच रखने वाले इटावा सदर के विधायक रघुराज सिंह शाक्या ने पार्टी से इस्तीफा देकर अखिलेश के खिलाफ माेर्चा खाेल दिया है। रघुराज के साथ पांच साै अन्य समाजवादी पार्टी के बड़े नेताअाें ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इसमें इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव, अजय भदाैरिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शिव प्रताप भदाैरिया, राकेश यादव जैसे नाम शामिल हैं।
बाेले जहां नेताजी का अपमान वहां नहीं है काेई काम
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सभी नेताअाें ने एक स्वर में अखिलेश पर हमला बाेला। कहा, सपा काे जिसने बनाया अब उसी का पार्टी में अपमान किया जा रहा है। नेताजी का यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां नेताजी का अपमान हाेगा वहां काेई काम नहीं हाेगा।