लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी में मची आपसी कलह के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करत हुए कहा कि शिवपाल चाचा प्रदेश अध्यक्ष बनें हैं, मैं खुद बधाई देकर आया हूं। और आगे भी चाचा को सहयोग देता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादियों के कारण विरोधियों की खबर नहीं चल रही, इस बार परीक्षा मेरी तो टिकट बांटने का अधिकार भी मेरा है।
अखिलेश ने अपने कार्यकताओं से कहा कि पोस्टर, होर्डिंग, बैनर कुछ नहीं करना है, चुनाव में कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गलत काम न करें, सरकार प्रदेश में लोगों को मदद कितनी मदद दे रही है, इसके बार में लोगों को पता ही नहीं है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस से क्या लाभ होगा। इस बात को लोगों तक ले जाएं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काम किया है और लोगों की मदद भी की है। किसानों की सबसे ज्यादा मदद हमनें की है। पर केंद्र सरकार ने किसानों की मदद नहीं की।
अखिलेश बोले कि 4 अक्टूबर को कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करूंगा, अब परीक्षा हमारी होने जा रही है। इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बात करूंगा कि मेरे काम की चर्चा होनी चाहिए, मैं कई गेमों का प्लेयर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि आज मैं चाचा के घर गया था, पार्टी के अध्यक्ष के नहीं। उन्होंने मायावती को बुआ कहने को लेकर कहा कि अब उन्हें बुआ कहना बंद। अखिलेश ने दावा किया कि पिछली बार से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे।