28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

अखिलेश यादव और डिंपल यादव बने दादा-दादी



लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी डिंपल यादव दादा-दादी बन गये हैं। हैरान न होईए ये खबर बिल्‍कूल सही है। मैनपुरी से सांसाद तेज प्रताप यादव मंगलवार को दूसरी बार पिता बने। तेज प्रताप यादव मुलायम के स्वर्गवासी भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह के बेटे हैं। इस रिश्ते अखिलेश यादव उनके चाचा और डिंपल यादव चाची लगते हैं। तेजप्रताप के पिता बनने के साथ ही अखिलेश यादव और डिंपल यादव दादा-दादी बन गए हैं।

तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्‍मी से 2015 को हुई थी। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से नाना बने हैं।

तेज प्रताप सिंह बने पिता
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी ने बेटे को जन्म दिया है। राजलक्ष्मी की शादी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है। पिता बनने की जानकारी तेज प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी। तेज प्रताप सिंह ने अपने नवजात बच्चे की दो फोटो पोस्ट की है।

2015 में हुई थी हाइप्रोफाइल शादी
आपको बता दें कि तेज प्रताप सिंह भी समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। तेज प्रताप ने साल 2014 में मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव जीता था। तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी 2015 को हुई थी। इस हाई प्रोफाइल शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की तमाम मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें