लखनऊ । समाजवादी पार्टी में चुनाव के बाद मंथन का दौर जारी है ,कार्यकर्ताओं के बीच मायूसी को ख़त्म करने के लिए एक प्रोजेक्ट दे दिया है । उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत के बाद EVM का मुद्दा जोरों पर था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने EVM मशीन में गड़बड़ी को लेकर सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
यूपी के नए मुख्यमंत्री बनकर योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभाल लिया ।अब सपा के पास केवल इस मायूसी को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अब टास्क दे दिया गया है ।
अब योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य को अपने सांसद पदों से इस्तीफा देना होगा। योगी गोरखपुर से सांसद है तो केशव फूलपुर से सांसद है. ऐसे में इनके इस्तीफे के बाद दोनों सीटों के लिए छह माह में उपचुनाव होगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ 2 घंटे तक मंथन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि दोनों सीटों पर चुनाव जीतकर झूठ की राजनीति करने वालों को जवाब देना है।