28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

अखिलेश यादव के बाद अब ‘इन्होंने’ मायावती को बताया ‘बुआजी’, भाजपा के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

नोएडा। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भाजपा मैदान में उतर चुकी है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी महागठबंधन करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं इस बीच एक ऐसा व्यक्ति भी सामने आया है जिसने अखिलेश यादव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को अपनी बुआ बताया है। इतना ही नहीं, इसने कहा है कि मायावती ने दलितों के लिए बहुत काम किया है और उसका मायवती के साथ खून का रिश्ता है। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।

यह भी पढ़ें :
दरअसल, जेल से रिहा हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ जी बताते हुए कहा कि बुआ जी ने दलितों की रक्षा के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने बहुत काम किया है और वह मेरी बुआ जी हैं। रावण ने कहा कि मायावती से खून का रिश्ता है और जो भी दलितों की आवाज उठाता है उन सभी से मेरा खून का रिश्ता है। इसलिए मायावती से भी मेरा खून का रिश्ता है।

इसके साथ ही उसने भाजपा के खिलाफ बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा को 2019 में उखाड़ फेंकेंगे और इसके लिए आज से ही मेहनत शुरु कर दी गई है। भाजपा के नेता जो 50 से 60 सीट मिलने की बात करते हैं वह यह जान लें कि 2019 में होने वाले चुनाव में उनसे सत्ता छिन जाएगी। 2019 में भाजपा का वह हाल कर देंगे कि उन्हें विपक्ष में भी बैठने की जगह नहीं मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें :

चंद्रशेखर उर्फ रावण ने जेल से छूटने के बाद अपने समर्थकों के बीच संकल्प लिया कि जब तक भाजपा को सत्ता से नहीं उखाड़ दूंगा तब तक अपना कोई सम्मान नहीं कराउंगा और न ही तब तक चैन से बैठूंगा। इस संकल्प पर सभी समर्थकों ने जमकर नारे के साथ अपनी मुहर लगाई और कहा कि वह भी उनकी इस लड़ाई में शामिल हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें