28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

अखिलेश यादव को मिल गई वजह…

दीपक ठाकुर:NOI।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता ने मुस्कुराने की वजह दे दी है। उप चुनाव में मिली जीत से समाजवादी पार्टी गदगद नज़र आ रही है और ये मान भी रही है कि जनता का मूड भाजपा से उखड़ चुका है।अखिलेश यादव नूरपुर और कैराना में भाजपा को परास्त करने के बाद जब मीडिया के सामने आए तो उनके चेहरे की मुस्कान खुदबखुद ये बता रही थी कि अखिलेश को 2019 की राह दिखाई देने लगी है।

अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला उनका कहना था कि भाजपा अपनी गलत नीतियों के कारण हारी है अखिलेश यादव ने कहा कि असल मुद्दों से भटकाने का जो फार्मूला भाजपा इस्तेमाल कर रही थी उसको जनता ने नकार दिया है क्योंकि आज किसान मजदूर और हर गरीब आदमी परेशान है लेकिन भाजपा उनके असल मुद्दों को भटकाने का काम कर रही है।

कैराना में आरएलडी की जीत पर भी प्रसन्न नज़र आये और कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों का वो आभार व्यक्त करते हैं जिसकी वजह से भाजपा को अपनी सीट गंवानी पड़ी।अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिजली पेट्रोल बेरोज़गारी की समस्या से देश जूझ रहा है पर सरकार उस तरफ कोई ठोस काम नही कर रही यही नही मौजूदा सरकार बांटने की राजनीति कर रही है जो उसके लिए घातक साबित होगी।

ज़ाहिर तौर पर अखिलेश यादव और आगामी महागठबंधन के लिए 2019 में आशा की किरण लेकर आये इस उपचुनाव के नतीजे से उनके मंसूबों में मज़बूती तो आई ही होगी।अब भाजपा भले इसे साधारण हार के तौर पर ले लेकिन मौका और हालात तो कहानी कुछ और ही बयां करते नज़र आ रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें