28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

अखिलेश यादव ने इस चुनाव के लिए जारी किया फरमान, तैयारी के आदेश


​आगरा। समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम चुनाव में मिली शिकस्त के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सहकारी समितियों के चुनाव की तैयारी के आदेश दिए हैं। अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रमुख पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इस चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के के लिए कहा है।

रणनीति करें तैयार 

जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने बताया कि जिला स्तर पर सहकारी क्षेत्र के नेताओं से विचार- विमर्श कर चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए कहा गया है। सहकारी समिति के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 27 दिसंबर को इस चुनाव से संबंधित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। रामसहाय यादव का कहना है कि हाईकमान के निर्देश पर पार्टी सहकारी समितियों का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी।

ऐसे करनी है तैयारी 

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के इस पत्र में कहा गया है कि यदि जनपद में सपा के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हों तो उनकी सलाह पर सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की बैठक की जाए, क्योंकि लगभग प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर सहकारी समितियां कार्य कर रही हैं। इन समितियों के प्रतिनिधियों से ही जिला सहकारी बैंक, जिला सहकारी संघ तथा केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्षों का चुनाव होता है। प्रारंभिक सहकारी समितियों में सपा के कार्यकर्ता यदि प्रबंध कमेटी के सदस्यों तथा सभापति के रूप में निर्वाचित कराने में सफल हो जाएं, तो जिला स्तरीय सहकारी संस्थाओं में पार्टी के प्रतिनिधि सभापति, उपसभापति तथा निदेशक के पदों पर चुनने में सफल होंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें