समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश की सियासत में प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए कई अहम और बड़े बातें कहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी कीमत में जीत दर्ज करने नहीं देना है और ये ज़िम्मेदारी हम सभी की है।
बीजेपी पर तीखे प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आती है तो देश का ये आखिरी चुनाव होगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने पूरी तरह देश को जातिवाद में झोंक दिया है और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया है। नोटबंदी और जीएसटी से भी लोगों को सिर्फ और सिर्फ बर्बादी का सामना करना पड़ा है। हमको ये सब 2019 चुनाव में नहीं होने देना है।
आपको बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के इरादे से समूचा विपक्ष एक साथ आने के दिशा में नजर आ रहा है। अब इसी क्रम में वर्तमान में अखिलेश और मायावती की चर्चा सबसे ज्यादा सामने आ रही है। बुआ और भतीजे के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। अखिलेश भी अब मुलायम व शिवपाल जैसे वरिष्ठ सहयोगियों के बिना इस बार चुनावी मैदान में उतरेगें इसी कारण वे लगातार केंद्र सरकार को घेरते हेऊ नजर आ रहे हैं।