नई दिल्ली,एंजेसी । वरुण धवन और आलिया भट्ट की यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई. आलिया और वरुण की यह तीसरी फिल्म है जिसमे इन्होने साथ में काम किया है. उनकी पहली फिल्म में केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया. जिसके बाद उनके फैन्स ने उन्हें आने वाली भी कई फिल्मों में साथ में देखना चाहते है.आलिया और वरुण की फिल्मों के अब तक के कलेक्शन
आलिया और वरुण की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ थी.इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्दार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में थे.उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कलेक्शन किया था।
उसके बाद दोनों ने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में साथ में कम किया.यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और इस फिल्म ने 76.81 करोड़ का कलेक्शन किया.हाल ही में वरुण और आलिया की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया आई.जिसने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते ही अब तक 83.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.इस फिल्म के आगे भी और अच्छे कलेक्शन करने की उम्मीद है.इतने अच्छे कलेक्शन के बाद यह फिल्म दोनों की अब तक की जोड़ी के रूप में सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गयी है.