28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

अखिलेश यादव ने लिखा एक शेर, लोगों ने समझा नरेंद्र मोदी पर निशाना, मारने लगे ताना

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल में बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी की तस्वीर को देखकर एक शेर लिखा, और ताजमहल की तारीफ की, लेकिन इस दौरान उनका निशाना कहीं और था। अखिलेश ने लिखा, ‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान इजरायली पीएम की पत्नी सारा भी उनके साथ थीं। मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल को देखकर दोनों अभिभूत और भावुक नजर आए। पीएम नेतन्याहू जबतक ताजमहल परिसर में रहे पत्नी का हाथ थामे रहे दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाई। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल में बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी की तस्वीर को देखकर एक शेर लिखा, और ताजमहल की तारीफ की, लेकिन इस दौरान उनका निशाना कहीं और था। अखिलेश ने लिखा, ‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में, ताज की नगरी में आपका स्वागत है।’ अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पर इस शेर को पोस्ट किया। कुछ ही देर में इसके शेर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे पीएम मोदी पर निशाना समझा, लगे अखिलेश को उलाहने देने। आकाश सोम ने लिखा, ‘बहुत मजा आता है, जनता का पैसा परिवार वालों पर बहाने में, वो क्या जाने जिन्होंने घर बार छोड़ दिया देश बनाने में।’ इस शेर पर उमेश कुमार सिंह ने राय दी, ‘अखिलेश जी ब्रह्मचारी के त्याग का महत्व व्याभिचारी नहीं समझ सकता, जाने भी दीजिए, अब आपका समय जा चुका है।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें