लखनऊ- NOI| आज कल हर तरफ किसी न किसी या तो योजना का शिलान्यास हो रहा है या फिर लोकार्पण इसी सिलसिले में कल यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वाचल एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किआ और इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी सरकार ने जितना काम किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया है।’’उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर और बलिया तक जाएगा। इसके बनने के बाद लखनउ-आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए प्रदेश का पूर्वी इलाका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूरा होते ही प्रदेश को आपस में जोडने के साथ ही दिल्ली तक जाने वाला इतना लंबा एक्सप्रेसवे पूरे देश में नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर बनने वाली मंडियां, औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने वाराणसी में वरूणा नदी के तटीकरण एवं तटीय विकास परियोजना के माडल कार्यों तथा महाराजगंज की फरेन्दा तहसील के नये आवासीय भवनों का लोकार्पण किया।