लखनऊ- NOI । राजनीति भी अजीब जगह है, कब क्या समीकरण बदल जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है। कल तक 17 साल यूपी बेहाल का नारा लगाने वाली कांग्रेस आज जब कि सपा में फूट आ गई है, तो मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ कर रही है। और इन सबमे आगे नज़र आ रही है शीला दीक्षित। कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार का अखिलेश को लेकर बयान चर्चा का विषय बन गया है। शीला दीक्षित का कहना है कि सीएम अखिलेश यादव उनसे बेहतर सीएम कैंडिडेट हैं।
अगर बात अखिलेश की कि जाये तो समय समय पर वह यह कह चुके है कि गठबंधन में कोई बुराई नहीं है। और अखिलेश यूपी में कांग्रेस से गठबंधन की सरकार लाना चाहते हैं तो मुलायम खेमा इसके खिलाफ है। ऐसे में शीला दीक्षित ने अखिलेश यादव को खुद से बेहतर सीएम उम्मीदवार बताया है। उनके बयान से साफ है कि अखिलेश और कांग्रेस गठबंधन की ओर बढ़ सकते हैं। वहीं अखिलेश के साथ कांग्रेस का गठबंधन सपा के अंदरुनी घमासान में फंसा हुआ है।
वही शीला दीक्षित ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस और अखिलेश में गठबंधन हो जाता है तो वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी छोड़ देंगी, लेकिन यहाँ पर सवाल यह उठता है कि अब तो शीला और कांग्रेस खेमा अखिलेश की तारीफ कर रहा है लेकिन ज्यादा समय नहीं बीता है जब राहुल गांधी पिआरे यूपी में यात्राएं कर रहे थे और कह रहे थे, के अखिलेश की साइकिल यूपी में पूरी तरह पंचर हो चुकी है।