जितेन्द्र सिंह विकास न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा के तत्वाधान में नगर नानपारा के अति प्राचीन बाबा माधव दास मन्दिर ठाकुर द्वारा में ईस्वर की असीम अनुकंपा से अपने आराध्य देवों की मूर्तियों की प्राण प्रतिस्ठा का सुअवसर प्राप्त हुआ है इसी क्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद नानपारा के अध्यक्ष महंत रोहित महराज ने बताया की बाबा माधव दास मंदिर ठाकुरद्वारा कायस्थ टोला नानपारा में भगवान भोलेनाथ महावीर बजरंगबली संतोषी मां व भगवान परशुराम जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज दिनांक 26 जनवरी को पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ है जो 27 जनवरी को भी होगा एवम 28 जनवरी को पूर्ण आहुति के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन 3:00 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद नानपारा शाखा एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमी जनमानस के द्वारा किया जा रहा है
आयोजक बन्धुओं ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य अपने आराध्य देवों की मूर्ति स्थापना के साथ साथ प्राचीन ठाकुरद्वारा की महत्ता एवम सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है जो भी हमारी सभ्यता एवं संस्कृति है उससे हमारी आने वाली पीढ़ी सुपरिचित रहे साथ साथ अपने हिन्दू धर्म के मूल संस्कारों को भी संजों कर अपना भविष्य निर्माण करने का एवम सनातन हिन्दू धर्म एवम अपने राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहें