अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद करेगी ब्राह्मण प्रत्याशियों का समर्थन,पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की नगर ईकाई की एक बैठक निर्माणाधीन परशुराम मंदिर पर संपन्न हुई | जिसकी अध्यक्षता पं वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व संचालन महामंत्री दिलीप त्रिपाठी ने किया | बैठक मे सर्वसम्मति से यह विचार पास किया गया की वर्तमान मे राजनीतिक परिदृश्य पर ब्राह्मण नेतृत्व को समाप्त करने की साजिश की जा रही है | आरक्षण रूपी शस्त्र से तो हमारे समाज को पीछे धकेला ही जा रहा है बल्कि कुछ मदान्ध पार्टियां सामान्य सीटों पर भी अन्य वर्ग को टिकट देकर हमारे अवसर रोक रही हैं ब्राह्मण बाहुल्य मंडल से सत्ता मे कोई प्रतिनिधित्व समाज का नही है जो ब्राह्मण विधायक जीत कर आये हैं संगठन व प्रशासन मे उनकी उपेक्षा की जाती है | परिवारवाद को बढ़ावा न देने की बात कहने वाली पार्टियों मे भी सारे पद नेता पुत्रों को बांटे जाते हैं | निजी क्षेत्र मे आरक्षण की शुरूआत बिहार से कर दी गयी है | इस बार टिकट वितरण मे एक बहुत योग्य प्रत्याशी को दरकिनार कर समाज का अपमान किया गया है | ब्राह्मण समाज भूखा रह सकता है पर अपमान नही सह सकता | चूंकी ब्राह्मण समाज एक जिम्मेदार समाज है काफी गहन चिंतन मनन के बाद उसने निर्णय लिया है की यह स्थानीय चुनाव है इसका राष्ट्र व धर्म पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा यह उचित अवसर है जब हम अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं | इसलिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का हर एक कार्यकर्ता ब्राह्मण प्रत्याशी को ही जिताने का प्रयास करेगा अपने अगल बगल पड़ोसी रिश्तेदारों से ब्राह्मण समाज के उम्मीदवारों को जिताने का अनुरोध करेगा | ब्राह्मण प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार मे सहयोग करेगा | आज एकता परिषद सभी समाज के लोगों से अनुरोध करती है की आंख पर बंधी पट्टी खोलिए लोकतंत्र मे बंधुआ मजदूर मत बनिए | अपने हित देखना शुरू करिये हर समाज अपने हित की सोंच रहा है ऐसे मे हम अपनी पीढ़ीयो के हितोंं को राष्ट्रहित मे हवन नही कर सकते | अगर उन जगहों पर भी जहां हम जीत सकते हैं आरक्षित वर्ग को जिता देंगे तो धीरे धीरे केवल दरबारों मे चरण वन्दना करने लायक ही बचेंगे | इस बैठक मे शाश्वत जोशी,अजितेश पांडेय ‘मनी’,रजनीश मिश्रा,पम्मू तिवारी, राजेश पांडेय, हरीश मिश्रा,राजनारायण मिश्रा,क्षितिज पांडेय, दीपक तिवारी,जीतू पांडेय,दुर्गेश पांडेय समेत भारी संख्या मे ब्राह्मण समाज के अगुआ लोगों ने भाग लिया और निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर पर ब्राह्मण प्रत्याशियों के जिताने का संकल्प लेते हुये निर्णय लिया गया कि स्थानीय नगर पालिका पतिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरी ब्राह्मण प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी का पूर्ण समर्थन किया जाये।