सीतापुर – अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव की ओर से सुभाष चन्द्र बोष की जयन्ती के पर विकास खण्ड हरगांव के सभागार में रंगोली और मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में अशरफ अली इण्टर कालेज बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज व गुरु नानक इंटर कॉलेज व अन्य कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आकाश अवस्थी ने बताया कि इस रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता के बाद कल बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रांगण में दौड़ 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़ , के साथ साथ ऊंची व लंबी कूद का आयोजन किया जायेगा । प्रतियोगिता में सम्मलित प्रतिभागियों में से जो भी प्रति भागी सफल होंगे उन सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। आज की इस रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता में सम्मलित छात्राओं के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी/सदस्य हरजीत सिंह, नवीन अवस्थी, आकाश अवस्थी, शानू वर्मा,आशुतोष, अंकित, पवन, अनन्या, कोमल,दिव्या,दीक्षा, चंद्र प्रकाश ,देवेश रवि वर्मा,आदि सम्मलित हुए ।