28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संपन्न हुई बैठक में हुआ कार्यकारिणी का विस्तार।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विकासखंड हरगांव के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव के नगर इकाई की बैठक प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पधारीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य पंडित सोमी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रही सोमी शर्मा ने संगठन की मजबूती के टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए उन्होंने संगठन को अधिकाधिक मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच खेल प्रतियोगिता व 12 जनवरी को होने वाली स्वामी विवेकानंद शोभा यात्रा की योजना तैयार करते हुये दिनांक 12 Jan. 2019 को शोभा यात्रा निकाला जाना तैयार किया गया।
इसके अतिरिक्त संगठन को मजबूत प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन विस्तार के लिए कुछ अतिरिक्त दायित्वों की घोषणा की गई । जिसमे E-ABVP सह जिला प्रमुख के रूप में गोपाल जी व नगर सह मंत्री हरगांव के पद पर कोमल कटियार ,नगर छात्रा प्रमुख के तौर पर अनन्या बाजपेई व नगर सह छात्रा प्रमुख के रूप में दिव्या भरद्वाज व E-ABVP के नगर प्रमुख पद की जिम्मेदारी पवन सिंह व कला मंच से सह प्रमुख की जिम्मेदारी दीक्षा कटियार को सौंपी गयी । कमेटी के सभी नये पदाधिकारियों से संगठन के प्रति दिए गए दायित्वों का बखूबी से निर्वहन करने की अपेक्षा करते हुए उनके अग्रेतर उज्जवल भविष्य की कामना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोमी शर्मा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर मंत्री आकाश अवस्थी ने की है।
इस अवसर पर शानू, भरत, हर्ष समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें