28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

अगर आपका फ़ोन पानी में भीग गया तो अपनाये ये तरीके

How to protect smartphone from water damaged at home

नई दिल्ली, एजेंसी। बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे मौसम में कई बार ऐसा होता है कि हम बारिश में भींग जाते हैं और साथ में हमार फोन भी भीग जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि फोन गलती से पानी में गिर जाता है। तो आइए जानते हैं कि अगर आपका महंगा स्मार्टफोन पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए तो फिर क्या करना चाहिए।

फोन के भीगने या पानी में गिरने की स्थिति में पहला काम ये है कि अगर फोन ऑन है तो उसे ऑफ कर दें और किसी भी बटन को दबाने या फोन को ऑ करने की कोशिश ना करें। इससे फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा।अब फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को आराम से निकालें। अगर फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहेगा। अब फोन को पंखे के नीचे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं। फोन में दिख रहे पानी को साफ कपड़े या पेपर नैप्किन से पोछें।

अगर हेयर ड्रायर नहीं है तो फोन को सूखे चावल में रख दें, लेकिन ख्याल रहे कि हेडफोन जैक में चावन ना चला जाए। फोन को कम से कम 24 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें।अब फोन को चावल से निकालकर ऑन करें। अगर फोन ऑन नहीं होता है तो चार्जिंग में लगाएं और इसके बाद भी दिक्कत आ रही है तो किसी मोबाइल रिपेयर दुकान पर जाएं। या फिर सीधे सर्विस सेंटर जाएं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें