28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

अगर ऐसा हुआ तो नहींं ले पाएंगे जियो वेलकम ऑफर का लाभ

NOI दूरसंचार नियामक ट्राई ने जियो के वेलकम ऑफर की अवधि बढ़ाने पर सवाल पूछा है। ट्राई ने पूछा है कि उसके ‘नए हैप्पी न्यू ईयर प्लान’ को ट्राई के नियमों का उल्लंघन क्यों न माना जाए ?

बता दें कि जियो ने अपने ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर पेश किया था, जिसे ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ का नाम देकर 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दिया था। इसके तहत अब ग्राहक मार्च 2017 तक जियो की फ्री सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं, ट्राई के नियमों के मुताबिक कोई भी कंपनी अपना प्रमोशनल इवेंट 90 दिनों तक ही चला सकती है।

ऐसे में ट्राई ने जियो वालों को नोटिस भेजकर ये सवाल पूछा है कि आखिर कंपनी के इस नए ऑफर को नियमों और टेलीकॉम बाजार में अव्यवस्था फैलाने वाला क्यों ना माना जाए?

अभी जियो की ओर से इस नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

क्या है हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ?

31 दिसंबर के बाद वेलकम ऑफर खत्म हो जाएगा और यूजर्स के लिए ऑटोमेटिकली ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ एक्टिवेट हो जाएगा. इसके लिए नई सिम नहीं खरीदनी होगी।

‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी। आपको बता दें वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी थी।

अगर, जियो को नियम उल्लंघन का दोषी पाया जाता है तो ट्राई का वेलकम ऑफर बंद हो जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें