लखनऊ,एजेंसी । समाजवादी पार्टी में चल रहा पिछले काफी दिनों का संग्राम अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर अखिलेश गुट और मुलायम गुट पूरी तरह से आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच सूत्रों के मुताबिक खबर ये आ रही है कि अगर दोनों गुट चुनाव में अलग-अलग जाते हैं तो मुलायम सिंह यादव अपने दांव खेल सकते हैं और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आजम खान को सीएम पद के लिए चेहरा बना सकते हैं।
सुलह को लेकर काफी दिनों मीटिंग का दौर जारी है लेकिन नतीजा अभी तक कुछ सामने नहीं आया है। ऐसे में मुलायम एक बड़ा मुस्लिम कार्ड खलते हुए आजम खान को मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकते हैं।