28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का परिजनों ने लगाया आरोप।

अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का परिजनों ने लगाया आरोप।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय

हरगाँव-सीतापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है परिजनों ने लिखित तहरीर देकर दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए जबरन अपहृत कर धर्म परिवर्तित कराए गये लोगों को वापस कराने की मांग की है वहीं परिजनों ने बताया की 20 लाख रूपये देकर धर्म परिवर्तन कराया गया है
।जानकारी के अनुसार ग्राम हरेरामपुर निवासी जयकरन सिंह पुत्र चंदन सिंह के चार लड़कों में बड़ा पुत्र दरोगा उर्फ समर बहादुर सिंह कुछ दिनों पहले गांव के ही सिराज पुत्र इस्तियाक, मेराज पुत्र इस्तियाक, दरोगा खां पुत्र इस्तियाक, तौफीक पुत्र इस्तियाक,पुतन्नी पुत्र इदरीश के साथ कुछ माह पूर्व कश्मीर चद्दर बेचने गया था।वहीं पर उपरोक्त सभी ने समरबहादुर पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हुए प्रलोभन दिया।ईद में घर आने के बाद समरबहादुर निरन्तर इन लोगों के सम्पर्क में रहा।जयकरन सिंह ने बताया 29 जून को दोपहर 11 बजे मेरे लड़के समरबहादुर 46 वर्ष, उसकी पत्नी शिवदेवी 40 वर्ष, व तीन पोतों पुष्कर13 वर्ष, शिवांग 10 वर्ष,नागेंद्र 3 वर्ष को उपरोक्त व कुछ अन्य लोग घर से जबरन ले गये व धर्म परिवर्तन करा दिया तब से मेरा लड़का पोता बहू घर नहीं आए हैं साथ में इस साजिश में कुछ संभ्रांत लोगों के शामिल होने की बात भी कही है व अपने परिवार को उपरोक्त के कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उक्त सूचना पर एहतियातन डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ ही पर्याप्त संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिसने गांव में फ्लैग मार्च भी किया।

बाइट-ए एस पी उत्तरी-मधुबन प्रकाश सिंह

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें