सीतापुर,अनूप पाण्डेय /नंदकिशोर नाग:NOIसीतापुर थाना तंबौर क्षेत्र के ग्राम रिहार में अज्ञात कारण के चलते लगी आग में
3 किसानों की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार शिवबालक पुत्र भगीरथ की 3 बीघा गेंहू की फसल व
सुधीर पुत्र सुरति राम,2 बीघा शिवमूर्ति पुत्र भगीरथ, डेढ़ बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक होगयी किसानो में हाहा कार मचा है आये दिन अग्नि ने तबाही मचा रखी है।