28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

अग्रवाल समाज ने किया ठंडी होलिका का पूजन

समाज सेविका चन्द्रलता अग्रवाल की अगुआई में पूजी गयी कंडो की होलिका

डालीगंज के पन्नालाल रोड पर घरों में तैयार गोबर के कंडों की होलिका का पूजन हुआ

होलिका की भस्म को लगा कर निरोगीकाया और सम्पन्नता की कामना की गई लखनऊ। अग्रवाल समाज ने रविवार को परंपरा के अनुसार ठंडी होलिका का पूजन दोपहर में किया। डालीगंज के पन्नालाल रोड पर घरों में बने कंडों से तैयार होलिका के समक्ष यह पूजन किया गया। समाज सेविका चन्द्रलता अग्रवाल की अगुआई में होलिका की भस्म को लगा कर निरोगीकाया और सम्पन्नता की कामना भी की गई वयोवृद्ध चन्द्रलता के अनुसार सुहाग की लंबी आयु की कामना के साथ ठंडी होली में गंगाजल, रोली, चावल, पुष्प और होली के पकवान अर्पित करने की भी परंपरा है। इसके साथ ही होलिका को कच्चा सूत और कलावा भी लपेटा गया। इस साल चूंकि कोरोना का प्रकोप अधिक है इसलिए सभी ने राष्ट्र हित और कोरोना के भस्म होने की विशेष प्रार्थना भी की। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, अलका बंसल, अभय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। पूजन के बाद प्रसाद के रूप में पंचामृत का वितरण भी किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें