समाज सेविका चन्द्रलता अग्रवाल की अगुआई में पूजी गयी कंडो की होलिका
डालीगंज के पन्नालाल रोड पर घरों में तैयार गोबर के कंडों की होलिका का पूजन हुआ
होलिका की भस्म को लगा कर निरोगीकाया और सम्पन्नता की कामना की गई लखनऊ। अग्रवाल समाज ने रविवार को परंपरा के अनुसार ठंडी होलिका का पूजन दोपहर में किया। डालीगंज के पन्नालाल रोड पर घरों में बने कंडों से तैयार होलिका के समक्ष यह पूजन किया गया। समाज सेविका चन्द्रलता अग्रवाल की अगुआई में होलिका की भस्म को लगा कर निरोगीकाया और सम्पन्नता की कामना भी की गई वयोवृद्ध चन्द्रलता के अनुसार सुहाग की लंबी आयु की कामना के साथ ठंडी होली में गंगाजल, रोली, चावल, पुष्प और होली के पकवान अर्पित करने की भी परंपरा है। इसके साथ ही होलिका को कच्चा सूत और कलावा भी लपेटा गया। इस साल चूंकि कोरोना का प्रकोप अधिक है इसलिए सभी ने राष्ट्र हित और कोरोना के भस्म होने की विशेष प्रार्थना भी की। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, अलका बंसल, अभय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। पूजन के बाद प्रसाद के रूप में पंचामृत का वितरण भी किया गया।