28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

अच्छी सेहत के लिए पालक खाना जरूरी होता है, लेकिन ये पढ़ने के बाद…

नई दिल्ली ,एजेंसी। अच्छी सेहत के लिए पालक खाना जरूरी होता है लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पालक खाने से डर लगने लगेगा। एक बार नहीं, आप सौ बार सोचेंगे पालक खाने से पहले!

सोचिए कि आप बाजार से पालक खरीद कर लाए हैं और उसे पकाने ही जा रहे थे कि उसमें कुछ दिखा आपको। हालत खराब हो जाएगी ना! ऐसा ही कुछ बर्मिंघम में एक लड़की के साथ हुआ है।

 

समांथा फैरल ‘एल्डी सुपरमार्केट’ से पालक खरीद के लाई थी लेकिन जैसे ही उन्होंने ध्यान से पैकेट देखा, उन्हें उसमें कुछ अलग दिखा। उन्हें लगा कि यह मिट्टी है मगर गौर से देखने पर पता चला कि यह तो कुछ अलग ही है।

वह देखते ही समांथा के होश उड़ गए। पालक के पत्तों के बीच में एक घोंघा था। उन्होंने इसकी शिकायत एल्डी सुपरमार्केट के फेसबुक पेज पर जाकर भी की।

एल्डी के सामानों में इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है। एक लड़की ने केले खरीदे थे जिसमें मरा हुआ मेंढक था वहीं एक औरत ने टमाटर का जूस खरीदा था जिसमें से भ्रूण जैसा कुछ निकला था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें