बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नींद खराब करने का सबब बताया था और इस बात को उन्होंने ट्वीट भी किया था. अब इस बात को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है. इस विवाद के बीच में सोनू निगम में एक और ट्वीट करके अपनी बात की सफाई दी है.
सोनू ने ट्वीट किया कि सभी प्यारे लोगों, जिन लोगों को ये लग रहा है कि मैं एंटी मुस्लिम बयान दिया है वो लोग मुझे बताएं कि मैंने ऐसा कब और कहां कहा और मैं मांफी मांगता हूं.
इसी के बाद सोनू ने और ट्वीट पर कहा कि जब मैं लाउडस्पीकर की बात कर रहा हूं तो मैं मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी की है. इस बात को समझना क्या इतना मुश्किल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इस बात पर अपनी राय दी है.
बता दें कि सोनू निगम ने लिखा था कि सुबह लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्लिम नहीं हैं तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें. ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है. हालांकि सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया.
मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर कई नाम से शिकायत कर चुके हैं सोनू!