28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

अज्ञात कारणों से महिला को लगी आग मायके पक्ष वालों लगाया दहेज हत्या का आरोप !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा/NOI-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा सीतापुर 3 फरवरी अज्ञात कारणों से महिला को लगी आग मायके पक्ष वालों लगाया दहेज हत्या का आरोप ।
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर बखारी मजरा दबिंदापुर मैं पिछले शनिवार को प्रीति वर्मा उर्फ लक्ष्मी उम्र 22 वर्ष को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसका इलाज सिविल अस्पताल लखनऊ में चल रहा था जो जिंदगी मौत से लड़ रही थी लेकिन आठवें दिन 3 फरवरी को मृत्यु हो गई जिसको ससुराल पक्ष के लोग मृतिका के परिजनों को बगैर सूचना के घर पर दाह संस्कार करने जा रहे थे जिसकी सूचना किसी ने 100 नंबर पर व मायके पक्ष के लोगों को दी मौके पर 100 नंबर पुलिस व थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद जावेद खान भी पहुंचे तब तक ससुराल पक्ष के लोग शव को जला दिए थे पुलिस को देख शवदाह संस्कार में शामिल लोग इधर उधर भागने लगे तब तक मायके पक्ष के लोग आ गए और शव को अधजली निकाला पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही मृतिका के पिता जगदीश प्रसाद पुत्र श्री राम निवासी उनेरा कोतवाली महमूदाबाद ने बताया कि मैंने लड़की की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व किया था और हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था उसके बावजूद भी दामाद ससुर व ननंद आए दिन मेरी लड़की को दहेज कम होने कॊ लेकर प्रताड़ित करते थे और दो लाख रुपए कि और मांग करते थे ना देने पर मेरी लड़की को जला कर मार डाला है खबर लिखे जाने तक थाने में कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें