28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

अज्ञात कारणों से मोबाइल की दुकान में लगी आग

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOi-

बेकिंग न्यूज सतवाली बिसवा सीतापुर के मोहल्ला जोशी टोला जलालपुर रोड़ हनीफ दरी कार खाना हाफिज ताहिर साहब कि मोबाइल कि दुकान में लगी आग जिस में दुकान में काफी नुकसान हुआ हाफिज ताहिर से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि हम शाम को लगभाग 7 बजे अपनी दुकान बंद कर के घर चले गये थे जब सुबह मोहलो वालो ने देखा की दुकान से धुँवा दिखाई दिया तो उनलोगों ने हमे फोन किया कि आप की दुकान के अन्दर से धुँवा निकल रहा हैं तब हम और हमारे घर के लोग अपनी दुकान पर पहुचे तब दे खा की अन्दर आग लगी है और उन्हों ने यह भी बताया कि 2 लैपटॉप कई मोबाइल फोन और भी बहुत सारा सामान जो जलकर राख हो गया जब जब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो उन्होंने सीतापुर का नंबर दिया सीतापुर के नंबर पर बात हुई तो उन्होंने बिसवा का नंबर दिया बिसवा वाले पर बात हुई तो वह बोले कि हमारे वहां एक भी मशीन नहीं है जिससे हम आग बुझा सके ।अब सवाल ये उठता है कि आग बुझाने वाली मशीन बिसवा थी या नहीं और हाफिज ताहिर से उनके नुकसान के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने अपना नुकसान लगभग 2लाख रूपये के करीब बताया जब हाफिज ताहिर से पूछा गया कि आग कैसे लगी तो उन्होंने बतया की हम तो घर पर थे अब आग कैसे लगी इसकी जनकारी हमे नही हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें