, गाँव में लगी आग ने पूरे गाँव में कोहराम मचा दिया है, तेज़ हवाओं के चलते आग की चपेट में गाँव के 12 घर जलकर राख हो गये हैं वहीं एक वर्षीय बच्ची भी आग की भेंट चढ़ गई है जिसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई, इसके अलावा दर्जनों मवेशी भी राख का ढेर बन गए। ये दर्दनाक हादसा बहराइच जिले के थाना खैरीघाट इलाके के दलजीतपुरवा की है,फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है मौके पर पहुची रजस्व विभाग की टीम आग में हुए नुक्सान का आकलन कर रही हैं।