सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां के स्थानीय थाना क्षेत्र मे अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों रूपए का गेंहू व गन्ने की फसल देखते ही देखते राख के ढेर मे बदल गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही गांव वालो ने आग पर काबू पा लिया था। थाना क्षेत्र के परसेहड़ा कलां गांव मे रविवार की दोपहर गांव के बाहर स्थिति राधे श्याम पुत्र लालजी के गेंहू के खेतों मे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही गांव मे कोहराम मच गया, और ग्रामवासी खेतों की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामवासियों के अनुसार इस अग्निकांड बीस बीघा गेंहू व गन्ने की पकी फसल जलकर राख हो गई। अग्निकांड मे राधे श्याम पुत्र लालजी का सवा छह बीघा गेंहू मौजीराम पुत्र मिही लाल का छह बीघा गेंहू, परमेश्वर पुत्र मत्ता का पांच बीघा गेंहू, शिव भगवान पुत्र गिरजा का तीन बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया। गांव वालों ने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल फोन द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। परन्तु गाड़ी आने से पहले ही गांव वालों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। परन्तु उसके बाबजूद भी उक्त किसानों की मेहनत आग की भेंट चढ़ गई।