अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा
पिसावां (सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेजखुर्द व अमरैया गांव के बीच अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से दो एकड़ गेहूं व एक एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी
सोमवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के सेजखुर्द व अमरैया गांव के बीच खड़ी गेहू की फसल में अज्ञात करणो से आग लग गयी आग लगते ही फ़ायरब्रिगेट को सूचना दी गयी फायर ब्रिगेट आने तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था आग की चपेट में आने से लगभग दो एकड़ गेहूं वही एक एकड़ गन्ना जलकर राख हो गया किसान सफी अहमद तीन बीघा गेंहू, जालिम तीन बीघा गेहूं,नसीम एक बीघा गेहूं,साबिर तीन बीघा गेहूं और पांच बीघा गन्ना जल गया ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुचें लेखपाल हरिकरन पवन मिश्रा ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दिया